भारत में हुंडई की किस्मत बदलने वाली Santro काफ़ी लोकप्रिय रही है. जिसने हुंडई को भारत में काफी पॉपुलर बनाया है. अब कंपनी Santro को नए अंदाज में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह मारुति सुजुकी Alto की सबसे बड़ी कंपीटीटर होने वाली है, क्योंकि हुंडई सेंट्रो को सस्ते कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. यह जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ शानदार माइलेज के साथ आने वाली New Hyundai Santro भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक फैमिली कार लेने के सपने को पूरा करेगी.
New Hyundai Santro का शानदार फीचर्स
Hyundai की तरफ से आने वाली नई सेंट्रो में आधुनिक तकनीकी पर आधारित फीचर्स दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें सेफ्टी और सुरक्षा के लिए भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें आपको कार दिए गए फीचर्स को कंट्रोल करने का सिस्टम भी दिया जाएगा. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, ऑटोमेटिक AC जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
New Hyundai Santro का इंजन और माइलेज
New Hyundai Santro में पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी इसे सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक नई सेंट्रो में मिलने वाले इंजन की कोई जानकारी साझा नहीं की है. बताया जा रहा है की नई सेंट्रो का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर का, वही सीएनजी में यह 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम होगी. हालांकि आपको सूचित कर दे कि यह इंटरनेट पर दी गई जानकारी के आधारित है.
New Hyundai Santro का कीमत
भारत में सबसे सस्ती हैचबैक कार मारुति सुजुकी अल्टो का सबसे बड़ा कंपीटीटर होने वाला है, जिसकी कीमत ₹5,00,000 से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. बाकी कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद New Hyundai Santro की कीमत, फीचर्स और इंजन की अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़े:-
- हो गयी सबकी छुट्टी! आ गई मार्केट में खलबली मचाने Royal Enfield Bear 650, स्टाइलिश लुक… पावरफुल इंजन!
- धूम मचाने आ रही सस्ती Hero Splendor Electric बाइक, यहाँ देखें पूरी डीटेल……!
- दिवाली से पहले TVS ने खेला बड़ा दाँव! लॉन्च किया TVS Raider iGO, स्टाइल और परफॉर्मेंस का अनोखा मिश्रण, जाने कीमत