रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड नई स्क्रैम्बलर बाइक से पर्दा उठा दिया है. बता दे की Royal Enfield की तरफ से Interceptor Bear 650 मोटरसाइकिल को 5 नवंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है. लेकिन इससे पहले इंटरसेप्टर बियर 650 (Royal Enfield Interceptor Bear 650) से जुडी अधिकतर जानकारियां इंटरनेट पर पब्लिक हो गई है.
जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी नई मोटरसाइकिल Bear 650 को इटली के मिलान शहर में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो में दुनिया के सामने पहली बार पर्दा उठाया जाएगा. यह पावरफुल इंजन, शानदार डिजाइन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ धमाल मचाने वाली है. चलिए जानते हैं Royal Enfield Bear 650 से जुड़ी कुछ खास बातें-
एक बार देखने पर आएगी पसंद
रॉयल एनफील्ड की तरफ से अपनी नई मोटरसाइकिल बियर 650 को स्टाइलिश लुक दिया है, जिसे एक बार देखने पर ही पसंद किया जा सकता है. तस्वीरों में Royal Enfield Bear 650 का लुक और डिजाइन काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है.
इसमें स्क्रैंबल-स्टाइल सीट, LED हेडलैंप और टेललैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, साइड पैनल्स पर रेसिंग बाइक्स की तरह नंबर बोर्ड, 184 मिमी का बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, 214 किग्रा वजन, राउंड शेप टीएफटी डिस्प्ले, गूगल मैप्स, दिए गये है.
मिलेगा पावरफुल इंजन!
Royal Enfield Bear 650 में 648 CC का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो पहले रॉयल एनफील्ड के अन्य मोटरसाइकिल मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 47hp की पावर और 56.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इसमें सबसे बड़ा बदलाव एग्जास्ट पाइप में किया गया है. इसमें डुअल एग्जास्ट पाइप के बजाय एक सिंगल एग्जास्ट दिया गया है, जो कि तू इन वन सिस्टम पर चलता है.
हार्डवेयर कंपोनेंट की बात कर तो इसमें आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के व्हील सेटअप दिया गया है. इस नई मोटरसाइकिल में सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें सामने की तरफ शोवा अप-साइड-डाउन (UDS) फोर्क सस्पेंशन मिलता है, वही पीछे की तरफ डुअल शॉक-एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.
अगर हम इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320 MM का डिस्क ब्रेक दिया गया है वहीं पिछले हिस्से में 270 MM का डिस्क ब्रेक मिलता है. यह नई बाइक डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है.
Royal Enfield Bear 650 ; कीमत
फिलहाल अभी तक आधिकारिक रूप से नई Royal Enfield Bear 650 की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है. कीमतों का खुलासा 5 नवंबर 5 नवंबर को लांच होने के बाद किया जाएगा. Royal Enfield Interceptor Bear 650 कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इनमें से हर कलर की कीमत अलग-अलग होगी।