Top Selling SUVs Car In India: फेस्टिव सीजन आते ही ऑटो बाजार में जबरदस्त हलचल मच गई है, और SUV सेगमेंट में तो जैसे धूम ही मच गई हो। खासकर Maruti की दो धांसू SUVs ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि ये कौन सी शानदार SUVs हैं, जिन्होंने ग्राहकों का दिल जीत लिया है? अगर हां, तो आगे पढ़िए और जानिए क्यों Maruti ने एक बार फिर बाजी मार ली है, और कौन सी गाड़ियाँ उसके पीछे आ रही हैं।
Top Selling SUVs Car In India
सितंबर 2024 में सबसे जायद बिकने वाली एसयूवी में मारुति की Maruti Brezza शामिल है। जी हा, मारुति की इस सब-कम्पैक्ट एसयूवी ने मार्केट में बाजी मारली है। टोटल 15,322 यूनिट की बिक्री के साथ यह नंबर वन सेलिंग कार बन चुकी है। यदि पछले साल इसी महीने से तुलना करे तो 2 फीसदी का वृद्धि देखा गया है।
ये रही दूसरे नंबर पर आने वाली SUV
मारुति ब्रेज़ा के बाद Suzuki Fronx ने गेम पलट दिया है। इसको कुल 13,874 भारतीय ग्राहक सितंबर 2024 में मिले। जिससे यह टॉप सेकंड नंबर आ उतरी। देखा जाए तो पहले मारुति फ्रोन्क्स का इतना दबदबा नहीं था। लेकिन इस बार तो मारुति ने SUV सेगमेंट में कमाल कर दिया।
Maruti के बाद इन कंपनीयो का प्लेस्मेन्ट
वैसे तो पूरे भारतीय बाजार में पैसेंजर वहइक्ल सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर तो मारुति के पास ही है। इसका नतीजा मारुति टॉप पर! लेकिन देश में TATA ब्रांड भी है, जिसे लोग दिल से पसंद करते है। ऐसे में त्योहारी सीजन में मारुति के बाद सबसे ज्यादा लोगों ने टाटा की गाड़िया खरीदी।
आपको बता दे की, ब्रेज़ा और फ्रोन्क्स के बाद टाटा पंच और टाटा नेक्सन टॉप लिस्ट में है। सितंबर 2024 में कुल 13,711 यूनिट्स की टाटा पंच के बेचे गए। पिछले साल से तुलना करे तो यह 5 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि है, चूंकि 2023 सितंबर में TATA Punch को टोटल 13,036 ग्राहक मिले। अब टाटा पंच टॉप 10 लिस्ट में अपने आपको तीसरे स्थान पर पाता है।
चौथे स्थान पर टाटा नेक्सन है। 2024 सितंबर में टोटल सेल 11,470 यूनिट्स की हुई है। ऊपर तीनों एसयूवी की बिक्री में साल की तुलना में वृद्धि हुई है। लेकिन यहा पर गेम उल्टा है। जी बिल्कुल, साल दर ग्रोथ की बात की जाए तो सेल में 25 फीसदी गिरावट देखि गई है। क्योंकि सितंबर 2023 में 15,325 लोगों ने टाटा नेक्सन को खरीदा था।
5वे स्थान पर किआ सोनेट 10,335 यूनिट के साथ है।