भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता हैं २०२३ तक 10 में से 9% तक भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का कब्ज़ा होगा. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश का पहला सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर शाबित हुआ हैं. आईए देखते हैं. जिस मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं, उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Joy Mihos Electric Scooter रखा गया, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Joy कम्पनी द्वारा मार्केट में पेश किया गया.
Joy Mihos Electric Scooter बैटरी पैक और रेंज?
Joy कम्पनी ने अपने Joy Mihos Electric Scooter को लिथियम आयन बैटरी के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 130KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वोट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जोकी हाई पावर उत्पन्न करने में सक्षम है. अब बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो वह 40 किलोमीटर प्रति घंटा हैं.
Joy Mihos Electric Scooter की बॉडी होगी काफी मजबूत?
Joy Mihos Electric Scooter भारत का सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर है, क्युकी कम्पनी ने इस स्कूटर को बनाने के लिए नार्मल फाइबर की जगह बेहतरीन और मजबूत फाइबर का इस्तेमाल किया हैं. इसके अलावा सबसे खास बात यह हैं की इस स्कूटर को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास किस्म के मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया हैं, इस खास किस्म के मेटेरियल का नाम पॉली डाईसाइक्लोपेंटाडाइन हैं. पॉली डाईसाइक्लोपेंटाडाइन एक ऐसा केमिकल कंपाउंड हैं जो नार्मल फाइबर के संपर्क में आने पर इसे काफी मजबूत बना देता हैं. कम्पनी ने अपने इस स्कूटर को तयार होने के बाद टेस्टिंग के लिए इसपर हथोडा मारा था जिसके बावजूद भी इसे किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ.
Joy Mihos Electric Scooter कीमत?
अब बात करें इस बेहतरीन Joy Mihos Electric Scooter की कीमत की तो कम्पनी ने इसकी एक्सशोरुम कीमत करीब 1.25 लाख रुपयें निर्धारित की हैं. इसके अलावा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधिकारिक बेबसाईट की सहायता से मात्र 999 रुपयें में आसानी से खरीद सकते हैं.