इस 90KM रेंज वाले Electric Scooter की कीमत जानकर हो जायेंगे दंग, जानिए

वर्तमान में देश के अधिकतर व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ खिचे चले जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण आए दिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमते है, इस परेशानी को दूर करने के लिए लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर सुझाव लगता है. देश में बढ़ रही Electric Scooter की डिमांड को देखते हुए कई नई स्टार्टअप कंपनीयां भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है. जिससे वर्तमान में एक से बढ़कर एक रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उपलब्ध हो चुके हैं. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. तो आईए देखते हैं

Thunderbolt EZ Electric Scooter रेंज?

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Thunderbolt EZ Electric Scooter हैं. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V/29Ah केपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया हैं. साथ ही साथ इसमें बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का भी स्तेमाल किया गया हैं, जो की बेहतरीन पावर जनरेट करता हैं. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 90KM तक की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं. यह पढ़े:👉ये क्या मात्र ₹65,990 में 515KM रेंज वाली Electric Scooter, भारत की सबसे ज्यादा रेंज कम कीमत में, जानिए

Thunderbolt EZ Electric Scooter फीचर्स?

कंपनी ने इस Electric Scooter में स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जिसमें डीजीटल स्पीडोमीटर, युएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट, स्टार्ट बटन, डीजीटल ऑडोमीटर, और साथ ही दोनों व्हीकल्स में ड्रम ब्रेक, और बेहतरीन स्टोरेज कैपेसिटी जैसेफीचर्स शामिल हैं. यह पढ़े:👉HONDA का पहला सस्ता Electric Scooter! OLA की करेगा छुट्टी, बेहतरीन रेंज और कम कीमत के साथ आया HONDA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Thunderbolt EZ Electric Scooter कीमत?

कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेली यूज के हिसाब से बनाया हैं, जिसे रोजाना काम में ले सकते हैं. बात करें Thunderbolt EZ Electric Scooter कीमत की तो कम्पनी ने इसकी एक्सशोरुम कीमत मात्र ५६,850 निर्धारित की हैं, जो की एक अफॉर्डेबल बजट हैं. यह स्कूटर आपके बजट में काफी अच्छी फेसेलिटी प्रोवाइड करा सकता हैं साथ ही इसमें 90KM की बेहतरीन रेंज प्राप्त होगी, जिससे आप आसानी से अपना काम ख़तम कर सकते हैं. यह पढ़े:👉OLA ने किया अपने चौथे इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान! अब पेट्रोल स्कूटरों की बजेगी बैंड, OLA सीईओ ने जारी किया टीजर

Leave a Comment

Join WhatsApp!