वर्तमान में आये दिन एक से बढकर एक फीचर्स और रेंज वाले Electric Scooter मार्केट में उतर रही हैं, ऐसे में पेट्रोल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको बेहतरीन रेंज प्राप्त होगी, यदि आप भी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगी.

जिस बेहतरीन रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Ozotec Bheem Electric Scooter हैं, जिसे Ozotec कम्पनी द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च किया हैं. यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसे कम्पनी ने स्कूटर की डिज़ाइन से हटकर कार्गो डिज़ाइन में भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. यह पढ़े:👉HONDA का पहला सस्ता Electric Scooter! OLA की करेगा छुट्टी, बेहतरीन रेंज और कम कीमत के साथ आया HONDA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ozotec Bheem Electric Scooter रेंज, फीचर्स?

कम्पनी ने अपने इस Electric Scooter स्मार्ट फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. कम्पनी का यह दमदार स्कूटर बाकि स्कूटरों से काफी अलग होने वाला हैं, सबसे खास बात यह हैं की Ozotec Bheem Electric Scooter को कम्पनी ने अपने वर्क शॉप में खुदी डिज़ाइन करके असेंबल किया हैं. कम्पनी ने अपने इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया हैं जो की LFP और Li-lon हैं. LFP बैटरी में आपको तिन बैटरी ऑप्शन मिलेंगे जो की 1.75Kwh, २.6Kwh, व 4Kwh की हैं, वहीं दूसरी बैटरी Li-lon में भी आपको तिन बैटरी ऑप्शन दिए गये होंगे, जो की ५Kwh, ७Kwh, 10Kwh हैं. यह पढ़े:👉OLA ने किया अपने चौथे इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान! अब पेट्रोल स्कूटरों की बजेगी बैंड, OLA सीईओ ने जारी किया टीजर

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

अब इसकी बैटरी पैक में सबसे ज्यादा रेंज वाली बैटरी पैक की बात करें तो यह स्कूटर Li-lon 10Kwh की बैटरी के साथ 515 KM की दमदार रेंज प्रोवाइड करा सकता हैं, जो की एक दमदार Electric Scooter की पहचान हैं. साथ ही दूसरी बैटरी LFP ४Kwh से करीब 215 KM की शानदार रेंज प्राप्त कर सकते हैं.

Ozotec Bheem Electric Scooter मॉडिफिकेशन, कीमत?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने सभी तरह के कामों में इस्तेमाल करने के लिए 14 अलग अलग प्रकार के मॉडिफिकेशन के साथ पेश किया हैं, जिसमे Single Seater, Two Seater, Basic Carrier, Water Tank Carrier, Gas Cylinder Carrier, Milk Tank Carrier, Fruits Carrier, Battery Carrier, Fertilizer Carrier, Animal Food Carrier, Pesticide Carrier, Courier Delivery, Luxury Kit, Adventure Kit आदि मॉडिफिकेशन शामिल हैं. यह पढ़े:👉सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों खरीदने पर कितनी देती है सब्सिडी! आपको कितनी मिलती है सब्सिडी राशि, जानिए

अब हम बात करें इस Electric Scooter की कीमत की तो कम्पनी ने अपने बेस वेरिएंट की कीमत करीब ₹65,990 निर्धारित की हैं, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो लगभग ₹1,99,990 तय की गयी हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!